500 की आबादी के लिए कीचड़मय रोड !
देवघर: नगर निगम के वार्ड संख्या 16 व 17 (बिजली कोठी मोड़) का सेठ ठाकुर दास सुरेका पथ कीचड़मय है. सड़ांध व कच्ची सड़क में गड्ढे की परेशानी से जूझते मुहल्लेवासियों को अब बारिश भी रास नहीं आ रही है. हल्की बारिश से सड़क का गड्ढा टापू में तब्दील हो जाता है. मुहल्ले के लोग […]
देवघर: नगर निगम के वार्ड संख्या 16 व 17 (बिजली कोठी मोड़) का सेठ ठाकुर दास सुरेका पथ कीचड़मय है. सड़ांध व कच्ची सड़क में गड्ढे की परेशानी से जूझते मुहल्लेवासियों को अब बारिश भी रास नहीं आ रही है.
हल्की बारिश से सड़क का गड्ढा टापू में तब्दील हो जाता है. मुहल्ले के लोग जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि तक गुहार लगाते-लगाते थक गये हैं.
लेकिन, कोई सुनने वाला नहीं है. जमुनाजोर पुलिया निर्माण की वजह से चौबीस घंटे इसी मार्ग से ओवर लोड वाहनों का आवागमन होता है. सड़क की दयनीय स्थिति से मुहल्ले के लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. वहीं अन्य के हर कोई डरे-सहमे हैं. बुनियादी सुविधा से महरूम मुहल्ले के नंदिनी सिंह, मीना सिंह, मीरा सिंह, सारिका केजरीवाल, ममता सिंह, प्रभा देवी, दिनेश सिंह आदि ने सड़क को लेकर अपना आक्रोश जताया है.