दहशत. हत्या के बाद पुलिस छावनी में तब्दील बारा गांव, पसरा सन्नाटा तनाव, गांव छोड़ भागे सभी पुरुष
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के बारा गांव में बीते शुक्रवार को नवमी पूजा के बाद जमीन विवाद में गोली मारकर अनिल यादव की हुई हत्या के बाद गांव में रविवार को भी तनाव बरकरार रहा. शांति-व्यवस्था बहाल करने के लिए बारा गांव पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया गया. करीब दर्जन भर पुलिस बल […]
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के बारा गांव में बीते शुक्रवार को नवमी पूजा के बाद जमीन विवाद में गोली मारकर अनिल यादव की हुई हत्या के बाद गांव में रविवार को भी तनाव बरकरार रहा. शांति-व्यवस्था बहाल करने के लिए बारा गांव पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया गया.
करीब दर्जन भर पुलिस बल व एक दंडाधिकारी अरविंद कुमार बारा गांव में कैंप कर रहे हैं. दोपहर में पुलिस बलों ने पूरे बारा गांव में पैदल मार्च किया. दूसरों पक्षों से आरोपित नेपाल मरीक समेत अन्य पुलिस के भय से घर छोड़कर भाग गये. इस मामले में बारा गांव के आधे पुरुष गांव छोड़कर भाग गये हैं. कई इलाकों में सन्नाटा पसरा है.
रविवार को पोस्टमार्टम के बाद अनिल यादव का शव बारा गांव पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मोहनपुर थाना प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों की मौजूदगी में अनिल यादव का दाह संस्कार खोभा नदी के समीप किया गया. परिजनों को सांत्वना देने जिला परिषद सदस्य भूतनाथ यादव, भाजपा नेता पप्पू राव, जिप सदस्य संतोष पासवान, रंजीत यादव, मुखिया विष्णु महतो व पंचायत समिति सदस्य जगू राउत बारा गांव पहुंचे. सबों ने मृतक के परिजनों को हर संभव मुआवजा समेत अन्य सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया.
पुलिस अभिरक्षा में चल रहा आरोपितों का इलाज
इस मामले में दोनों पक्षों से 18 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. पहले पक्ष से अनिल यादव का भाई नवलकिशोर यादव के बयान पर कांड संख्या 225/14 में नेपाल मरीक, बालेश्वर मरीक, नरेश मरीक, प्रभु मरीक, पलटु, संजय मरीक, वकील मरीक, बेला मरीक पर धारा 147, 148, 149, 341, 323, 324 व 302, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. जबकि दूसरे पक्ष से बालेश्वर मरीक के बयान पर कांड संख्या 226/14 में अनिल यादव, नकुल यादव, बनी यादव, बिनोद यादव, हेमलाल यादव, मनोज यादव, चपल यादव, मूलो यादव, बलराम यादव व इंद्रदेव यादव पर धारा 147, 148, 149, 341, 323, 324 व 307 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों पक्षों से घायलों का इलाज पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि गोली चलाने वाला आरोपित नेपाल मरीक फरार है.