जसीडीह में तीन व मधुपुर में छह पर एफआइआर
जसीडीह/मधुपुर : झारखंड सरकार, रांची गृह विभाग के आप्त सचिव शिवनाथ श्रीवास्तव के निर्देश पर पुलिस ने नारायण दास सहित तीन पर जसीडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस ने बताया कि झारखंड आंदोलनकारी के लिए भेजे गये कागजातों में जांच के दौरान गड़बड़ी पायी गयी. इसके बाद गृह विभाग के आप्त सचिव श्री श्रीवास्तव […]
जसीडीह/मधुपुर : झारखंड सरकार, रांची गृह विभाग के आप्त सचिव शिवनाथ श्रीवास्तव के निर्देश पर पुलिस ने नारायण दास सहित तीन पर जसीडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस ने बताया कि झारखंड आंदोलनकारी के लिए भेजे गये कागजातों में जांच के दौरान गड़बड़ी पायी गयी.
इसके बाद गृह विभाग के आप्त सचिव श्री श्रीवास्तव ने पत्र पे्रषित कर गड़बड़ी पाये गये लोगों से संबंधित थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. उक्त निर्देश के आलोक में जसीडीह थाने में नारायण दास (राधेमोहडार),नरेश दास (नावाडीह,कोयरीडीह) और सुरेश राम (संथाली,जसीडीह) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ अलग-अलग थाना कांड संख्या दर्ज कर भादवि की धारा-420,468,471 के तहत अभियुक्त बनाया गया.
उधर, मधुपुर थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी मंगलवार को दर्ज किया गया है. जिसमें छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इन सभी पर छल के प्रयोजन से जाली कागजात बना कर असली रूप से प्रयोग किये जाने का आरोप लगा है. जिसमें इन लोगों के द्वारा 22 दिसंबर 1992 को अलग राज्य के आंदोलन में शामिल होने व मधुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज होने की बात कही गयी है. इसको लेकर मधुपुर थाना कांड सख्या 285/92 दर्ज किया गया था. जिसमें इन लोगों के नामजद होने का दस्तावेज सरकार को भेजवाया गया था. जांच में ये लोग आंदोलनकारी नहीं पाये गये हैं.
बताया जाता है कि राज्य सरकार द्वारा अलग राज्य के आंदोलन से जुड़े लोगों को पंेशन व कई अन्य सुविधा दिये जाने की घोषणा के बाद काफी संख्या में लोगों ने फर्जी दस्तावेज के सहारे खुद को आंदोलनकारी बताया है. इन मामलों की जांच में कई फर्जी आंदोलनकारी बेनकाब हो रहे है. इधर इस मामले को लेकर मधुपुर थाना कांड संख्या 348/14 में सपहा निवासी नुनुलाल हेम्ब्रम, एसआर डालमिंया रोड की चंदा मिश्रा, बावन बीघा के बासुदेव ठाकुर, खलासी मोहल्ला के अजय गुप्ता को नामजद किया है. वहीं थाना कांड संख्या 349/14 में गोविंदपुर निवासी दीनदयाल शाही व कुशेश्वर शाही नामजद है.