फाइनल चाजर्शीट का दबाव मिलते ही पुलिस को याद आता है वेसरा
देवघर: फाइनल चाजर्सीट का दबाव आते ही पुलिस को मृतकों के प्रीजर्व वेसरा जांच कराने का ख्याल आता है. वेसरा की जांच नहीं होने से पिछले कई सालों का केस पुलिस के पास विभिन्न थानों में पेंडिंग है. जब कोर्ट व वरीय अधिकारियों द्वारा केस निष्पादन कराने का दबाव बढ़ा तो अचानक जिले के सभी […]
देवघर: फाइनल चाजर्सीट का दबाव आते ही पुलिस को मृतकों के प्रीजर्व वेसरा जांच कराने का ख्याल आता है. वेसरा की जांच नहीं होने से पिछले कई सालों का केस पुलिस के पास विभिन्न थानों में पेंडिंग है. जब कोर्ट व वरीय अधिकारियों द्वारा केस निष्पादन कराने का दबाव बढ़ा तो अचानक जिले के सभी थाने की पुलिस हरकत में आ गयी.
अपने-अपने केस से संबंधित ब्योरे के साथ नगर, कुंडा, जसीडीह, मोहनपुर व अन्य कई थाने के पुलिस अधिकारी अब आवेदन देकर सदर अस्पताल से वेसरा की मांग कर रहे हैं. ऐसे पुलिस अधिकारियों को अस्पताल प्रबंधन भी हाथ खड़ी कर वेसरा खोजने के लिये पोस्टमार्टम हाउस भेज रही है. पोस्टमार्टम हाउस के एक कर्मी आखिर कितने पुलिस अधिकारियों को वेसरा खोज कर दे सकेंगे.
पूर्व में गलत वेसरा जांच के लिये भेजा गया था एफएसएल
पूर्व में एक बार वेसरा जांच के लिये एफएसएल भेजने में गड़बड़ी भी हो चुकी है. इसी तरह जब संबंधित कांड का वेसरा नहीं मिला तो पोस्टमार्टम हाउस से दूसरे कांड का वेसरा ही भेज दिया गया था. इस संबंध में एफएसएल का पत्र आने पर स्वस्थ्य विभाग व पुलिस विभाग एक-दूसरे पर फेंकाफेंकी करते दिखे थे.
दर्जनों वेसरा का जार रखा है पोस्टमार्टम हाउस में
पोस्टमार्टम हाउस में तो दर्जनों वेसरा का जार रखा हुआ है. मृतकों की लाश का जब वेसरा प्रीजर्व कर रखा जाता है, उस वक्त उक्त जार पर परची साट कर विस्तृत ब्योरा लिख दिया जाता है. कई वेसरा के जार के परचे पर लिखा मिट गया है. वहीं कई जार के परचे को चूहे ने कुतर दिया है. ऐसे में पुलिस को वेसरा की खोज कराने में माथापच्ची हो रही है.
स्वास्थ्य विभाग ने बतायी पुलिस की लापरवाही
वेसरा समय पर एफएसएल नहीं भेजने को लेकर स्वास्थ्य विभाग पुलिस की ही लापरवाही बताते हैं. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद लाश व वेसरा रिसीव करने की जिम्मेवारी पुलिस की होती है. उसका रखरखाव भी पुलिस को स्वयं करना चाहिए. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग एक पत्र भी एसपी को भेज रही है.
नगर पुलिस खोज रही 2006 के कांड का वेसरा
गुरुवार को वेसरा खोजने जसीडीह व नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल व पोस्टमार्टम हाउस पहुंची थी. दोनों पुलिस को पुराने कांडों का वेसरा प्राप्त नहीं हो सका. जानकारी के अनुसार नगर पुलिस को यूडी कांड संख्या 02/06, 30/11, 35/11, 18/12, 17/13, 06/14 व नगर थाना कांड संख्या 411/14 से संबंधित वेसरा प्राप्त करने के लिये पत्र सिविल सजर्न व अस्पताल अधीक्षक को दिया है.