घटना की हो उच्चस्तरीय जांच: रणधीर सिंह

सारठ: सारठ में पुलिस द्वारा घटना की रात की गयी कार्रवाई के विरोध में झारखंड विकास मोरचा नेता रणधीर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सारठ चौक पर सामूहिक उपवास किया. ... इस दौरान पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गयी. रणधीर ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव में पुलिस द्वारा आधी रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2014 8:34 AM

सारठ: सारठ में पुलिस द्वारा घटना की रात की गयी कार्रवाई के विरोध में झारखंड विकास मोरचा नेता रणधीर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सारठ चौक पर सामूहिक उपवास किया.

इस दौरान पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गयी. रणधीर ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव में पुलिस द्वारा आधी रात कार्रवाई की गयी. यदि पूरे मामले में उच्चस्तरीय जांच नहीं की गयी तो आंदोलन जारी रहेगा. सामूहिक उपवास के बाद रणधीर ने समर्थकों के साथ देवघर डीसी के नाम बीपीआरओ श्रीराम तिवारी को ज्ञापन सौंपा.

इस दौरान सिराज अंसारी, सफीक अंसारी, परेश तिवारी, मौलाना अली अशरफ, कारेलाल साह, ज्योति सिंह, सुमन सिंह, पीतांबर पंडित, देबु पोद्दार, दुलाल मणी झा, अनिल हांसदा, दारोगा मुमरू, विनोद दस, जितन मंडल,जन्मंजय सिंह, भगत सोरेन, विष्णु प्रसाद राय, सिकंदर यादव, सुभाष राणा, सार्जन सिंह, रफीक अंसारी, कादीर, जसीन अंसारी, संतोष कुमार आदि थे.