18 हजार छात्रों का भविष्य अंधकार में
देवघर: बीए-पार्ट वन की परीक्षा रद्द किये जाने के बाद छात्रों ने इसकी लिखित शिकायत डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह से की. डीडीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मानव संसाधन विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेज कर कार्रवाई की अनुशंसा कर दी है. डीडीसी द्वारा भेजे गये पत्र के अनुसार, छात्रों ने […]
देवघर: बीए-पार्ट वन की परीक्षा रद्द किये जाने के बाद छात्रों ने इसकी लिखित शिकायत डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह से की. डीडीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मानव संसाधन विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेज कर कार्रवाई की अनुशंसा कर दी है.
डीडीसी द्वारा भेजे गये पत्र के अनुसार, छात्रों ने 2011 में कॉलेज में दाखिला लिया था, इसमें अभी तक बीए पार्ट-वन के दो पेपर की परीक्षा हुई है. पिछले ढाइ वर्षो से बीए पार्ट-वन के छात्र उसी वर्ग में है.
इससे 18 हजार छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. विश्वविद्यालय ने पहले 14 अप्रैल 2013 की परीक्षा रद्द कर दी व पुन: 13 जून की परीक्षा रद्द कर दी गयी. इस परिस्थिति में राज्य के बहुमूल्य मानव संसाधन की बरबादी हो रही है. डीडीसी ने इसकी प्रतिलिपि वीसी व परीक्षा नियंत्रक को भी भेजी है.