देवघर: खादी भंडार परिसर में मैनेजर व कैशियर द्वारा एक नाबालिग छात्र से गैंग रेप करने तथा लंबे समय तक यौन शोषण करने के मामले के आरोपित सनोज राय को दो दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
सीजेएम कोर्ट में महिला थाना कांड संख्या 160/13 के आइओ प्रफुल्लित कुजूर ने इस आशय का आवेदन दिया कि मामले की सघन जानकारी के लिए पूछ ताछ आवश्यक है. इस कार्य के लिए तीन दिनों के लिए रिमांड पर लेने का याचना की थी.
अभियोजन की ओर से एपीपी विभूति पंजियारा ने मामले में पक्ष रखा. सीजेएम ने दो दिनों के लिए ही रिमांड पर लेने का आदेश दिया. उन्होंने रिमांड पर लेने के पूर्व मेडिकल जांच कराने तथा पूछताछ के बाद पुन: मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजने का निर्देश भी दिया है. इधर, कोर्ट के आदेश मिलते ही रिमांड पर लेकर पूछताछ आरंभ कर दिया. इस मामले के दूसरे आरोपित अशोक राय हैं. ये भी कारा में बंद हैं.