लीज नवीकरण में 300 करोड़ का खेल

देवघर: पिछली जितनी सरकारें झारखंड में आयी, सभी ने घोषणाओं की झड़ी तो लगायी. उस पर अमल नहीं किया. मौजूदा सरकार ने भी नहीं किया. हां, अभी बिना घोषणाओं के बड़े कारनामे हेमंत सरकार कर रही है. उक्त बातें झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने देवघर सर्किट हाउस में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि हेमंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 5:32 AM

देवघर: पिछली जितनी सरकारें झारखंड में आयी, सभी ने घोषणाओं की झड़ी तो लगायी. उस पर अमल नहीं किया. मौजूदा सरकार ने भी नहीं किया. हां, अभी बिना घोषणाओं के बड़े कारनामे हेमंत सरकार कर रही है.

उक्त बातें झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने देवघर सर्किट हाउस में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने बिना घोषणा के नदी का बालू बेच दिया, विद्युत निगम का 1600 करोड़ का ठेका दे दिया और अब माइनिंग लीज नवीकरण में तकरीबन 300 करोड़ की डील गलत ढंग से हो रही है. जनता ने जनादेश दिया तो न्यायिक आयोग का गठन करके पूरे घपले की जांच करवायेंगे.

बागवानी मिशन तो क्या सरकार के सभी मिशन में घपला है : बाबूलाल ने कहा कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत पौधरोपण में घपला तो एक उदाहरण है, सरकार द्वारा चल रहे सभी मिशन में घपला है. इस सरकार में कुछ नहीं होने वाला है.

एकला चलेगा झाविमो : उन्होंने कहा कि गंठबंधन मजबूरी और लाचारी में होता है. चुनाव के मौसम में इस तरह के प्रयास होते रहते हैं. इससे कोई प्रभाव चुनाव परिणाम पर नहीं पड़ने वाला है. झाविमो अपने दम पर अकेले 81 सीटों पर विधानसभा सभा चुनाव लड़ेगी. जहां तक महिलाओं को टिकट देने का सवाल है तो वे चाहते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में महिलाएं आयें. केंद्र सरकार को 33} आरक्षण लागू करवाना चाहिए, लेकिन यह कानून नहीं बना. झाविमो महिला उम्मीदवार की सशक्त दावेदरी की पड़ताल करके, विचार-विमर्श कर मौका देंगे.

भय-भूख-भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष के एवज में जनता मांगेंगे जनादेश : श्री मरांडी ने कहा कि पिछले 14 सालों में सरकारें बनती रही, गिरती रही. गंठबंधन में सरकारें सिर्फ लूट-खसोट के लिए बनी. झाविमो ने पूरे झारखंड में भय-भूख-भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करती रही है. इसी संघर्ष के एवज में जनता से जनादेश मांगेंगे. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नागेश्वर सिंह, विपिन देव, डिप्टी मेयर संजयानंद झा, दिनेश मंडल, संतोष पासवान, निर्मला भारती सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version