चाजर्शीट में कई मृतकों के नाम भी शामिल
देवघर: देवघर भूमि घोटाला में सीबीआइ ने आरबी 15/12(डी) और आरसी 16 ए 12(डी) में जो चाजर्शीट कोर्ट में दाखिल किया है, उनमें कई आरोपित की मृत्यु हो चुकी है. मृतकों में कुलदीप दत्त द्वारी, अमीन रजक, मणिभूषण प्रसाद, तरण राय, श्याम किशोर चौधरी व सुखदेव नारायण कुंजीलवार का नाम शामिल है. इसमें कुलदीप दत्त […]
देवघर: देवघर भूमि घोटाला में सीबीआइ ने आरबी 15/12(डी) और आरसी 16 ए 12(डी) में जो चाजर्शीट कोर्ट में दाखिल किया है, उनमें कई आरोपित की मृत्यु हो चुकी है. मृतकों में कुलदीप दत्त द्वारी, अमीन रजक, मणिभूषण प्रसाद, तरण राय, श्याम किशोर चौधरी व सुखदेव नारायण कुंजीलवार का नाम शामिल है.
इसमें कुलदीप दत्त द्वारी की मृत्यु निगरानी जांच से पहले ही हो चुकी थी. जबकि अमीन रजक, मणिभूषण प्रसाद, तरण राय, श्याम किशोर चौधरी व सुखदेव नारायण कुंजीलवार की मौत निगरानी व सीबीआइ जांच के क्रम में हुई है. मृतकों में मणिभूषण प्रसाद देवघर अंचल कार्यालय में हल्का कर्मचारी थे. जबकि श्याम किशोर चौधरी मोहनपुर अंचल कार्यालय में पदस्थापित थे. सीबीआइ ने श्याम किशोर चौधरी से देवघर भूमि घोटाला के संदर्भ में पूछताछ की थी. श्याम किशोर चौधरी मोहनपुर अंचल में घोटाले का केंद्र बिंदु बैजनाथपुर व बंधा मौजा के हल्का कर्मचारी थे. शेष अन्य मृतक गैर सरकारी व्यक्ति थे.
मोहनपुर से जुड़ा है अधिक मामला : देवघर भूमि घोटाला का केंद्र बिंदु मोहनपुर अंचल क्षेत्र रहा है. मोहनपुर अंचल के बंधा, बैजनाथपुर, गौरा व रामपुर मौजा का इलाका शहर से सटे होने के कारण बड़े पैमान पर जमीन की खरीद-बिक्री हुई. इसी के क्रम में भू-माफिया व अधिकारियों की साठ-गांठ में फरजी दस्तावेज के जरिये जमीन बेच दी गयी. इस कारण मोहनपुर के ही अधिकांश सरकारी अफसर व कर्मचारियों का नाम देवघर भूमि घोटाला में शामिल है.