देवघर: शिक्षा दान कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को एसडीओ जय ज्योति सामंता ने आर मित्र प्लस टू स्कूल में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के बच्चों को सोशल साइंस पढ़ाया. इस अभियान की सफलता के रहस्यों को भी एसडीओ ने शिक्षकों व छात्रों को बताया.
उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर छात्रों को मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई करनी चाहिए. मेहनत व लगन से की गयी पढ़ाई कभी भी व्यर्थ नहीं जाती है. सफलता निश्चित रूप से मिलेगी. जिला प्रशासन के पहल पर शुरू किया गया शिक्षादान कार्यक्रम के जरिये प्रशासनिक स्तर पर पदाधिकारियों द्वारा चिह्न्ति विद्यालय में अपने सुविधा अनुसार बच्चों को पठन-पाठन करा रहे हैं.
शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यालय प्रबंधन ने प्रशासनिक पहल के बाद थोड़ी राहत की सांस ली है. इस मौके पर प्रधानाध्यापक वीरभद्र पांडेय, शिक्षकगण आदि उपस्थित थे.