रिमांड अवधि में खादी भंडार के मैनेजर से पूछताछ
देवघर: रिमांड अवधि में खादी भंडार के मैनेजर सनोज राय से पुलिस ने पूछताछ की. महिला थाना प्रभारी प्रफुल्लित कुजूर ने सनोज से घंटों पूछताछ की. पूछताछ में पुलिस के सामने उन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है. पुलिस को काफी कुछ अहम सुराग हाथ लगा है. पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार […]
देवघर: रिमांड अवधि में खादी भंडार के मैनेजर सनोज राय से पुलिस ने पूछताछ की. महिला थाना प्रभारी प्रफुल्लित कुजूर ने सनोज से घंटों पूछताछ की. पूछताछ में पुलिस के सामने उन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है. पुलिस को काफी कुछ अहम सुराग हाथ लगा है.
पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. पुलिस के अनुसार खादी भंडार के स्टाफ की नाबालिग पुत्री के साथ मैनेजर व कैशियर द्वारा लंबे समय से यौन शोषण करने की प्राथमिकी दर्ज है.
इस मामले में कैशियर अशोक राय को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वहीं मैनेजर ने कोर्ट में समर्पण किया था. पूछताछ के लिए पुलिस ने कोर्ट के आदेश से मैनेजर को 48 घंटे की रिमांड पर लाया है. शनिवार को मैनेजर की रिमांड अवधि पूरी हो जायेगी.