Deoghar News : लोन किस्त के भुगतान का झांसा देकर 15840 रुपये की कर ली ठगी
लोन के किस्त का भुगतान कराने के नाम पर एक युवक से 15840 रुपये की साइबर ठगी कर ली गयी. घटना को लेकर कुंडा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी सौरभ कुमार मंडल मामले की शिकायत देने शुक्रवार को साइबर थाना पहुंचा.
देवघर. लोन के किस्त का भुगतान कराने के नाम पर एक युवक से 15840 रुपये की साइबर ठगी कर ली गयी. घटना को लेकर कुंडा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी सौरभ कुमार मंडल मामले की शिकायत देने शुक्रवार को साइबर थाना पहुंचा. सौरभ ने बताया कि वह पेशे से ऑटो व टोटो चालक है. अपने ऑटो उसने बजाज फाइनांस कंपनी से लोन पर लिया है. कुछ दिन पूर्व उसके मोबाइल नंबर पर एक अंजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने किस्त का भुगतान करने को कहा. इसके बाद उसने किस्त की राशि 15840 रुपये का भुगतान उसके दिये नंबर पर फोन-पे के माध्यम से कर दिया. इधर, 23 जनवरी को कंपनी से फोन आया, तो उसे किस्त जमा कराने को कहा गया. उसने जब पहले ही किस्त की राशि जमा करा देने की बात कही, तो उसे बताया गया कि जिस नंबर पर उसने भुगतान किया है वह कंपनी का नहीं है. इससे उसे ठगे जाने का एहसास हुआ. इसके बाद वह तुरंत मामले की शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. मामले की लिखित शिकायत देते हुए सौरभ ने साइबर थाने की पुलिस से मामले में कार्रवाई का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है