दुष्कर्म की नीयत से महिला के अपहरण का प्रयास, दो गिरफ्तार

जसीडीह: ऑटो चालक डब्लू हाजरा और दिलीप हाजरा द्वारा दुष्कर्म की नीयत से रविवार को जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के समीप केनमनकाठी पंचायत की एक महिला का अपहरण कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. महिला के हो हल्ला करने पर लोगों ने ऑटो के साथ चालक डब्लू और दिलीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 7:28 AM

जसीडीह: ऑटो चालक डब्लू हाजरा और दिलीप हाजरा द्वारा दुष्कर्म की नीयत से रविवार को जसीडीह-चकाई मुख्य मार्ग स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के समीप केनमनकाठी पंचायत की एक महिला का अपहरण कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. महिला के हो हल्ला करने पर लोगों ने ऑटो के साथ चालक डब्लू और दिलीप को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पुलिस ने महिला के आवेदन पर जसीडीह थाना कांड -247/14 दर्ज कर भादवी की धारा-354बी, 365, 43 के तहत चालक डब्लू और दिलीप को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने बताया कि महिला ने कहा कि 19 अक्तूबर की सुबह जसीडीह बाजार से दवा खरीद कर पैदल अपना घर केनमनकाठी पंचायत क्षेत्र जा रही थी. इसी दौरान रेलवे ओवर ब्रिज के पास ऑटो नंबर-जेएच-11जी/3014 को रोक कर केनमनकाठी जाने के बारे में जानकारी ली तो चालक डब्लू हाजरा और ऑटो में पहले से बैठे दिलीप हाजरा ने हां कह कर बैठा कर चल दिया. लेकिन मानिकपुर चौक के समीप जब ऑटो नहीं मुड़ा और उसके साथ उन लोगों द्वारा अभद्र व्यवहार करते देखा तो हल्ला करने लगी. साथ ही कुछ दूर बढ़ने के बाद ऑटो से नीचे कूद गयी.

जिससे वह जख्मी भी हो गयी. महिला के शोर मचाने पर दो मोटर साइकिल वालों ने पीछा कर ऑटो के साथ दोनों को पकड़ लिया. सूचना पाकर जसीडीह थाने के पुलिस पदाधिकारी एवं बलों के पहुंचने पर ग्रामीणों ने ऑटो के साथ चालक डब्लू और दिलीप को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने बताया कि ऑटो चालक डब्लू हाजरा और दिलीप हाजरा गिरीडीह जिला के भेलवाघाटी थाना अंतर्गत बुतरवाटाड़ गांव का निवासी है.

Next Article

Exit mobile version