देवघर: केंद्र सरकार के 15वें वित्त आयोग से जिला परिषद व पंचायत समिति को तीन करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. इसमें जिला परिषद को 1.15 करोड़ व कुल 10 पंचायत समिति को 1.73 करोड़ रुपये प्रात हुए हैं. इस पैसे को नयी योजना बनाकर खर्च की जायेगी. जिला परिषद की बैठक में जिप सदस्यों की सूची द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली योजनाओं की सूची को पारित कर इस फंड को खर्च किया जायेगा. पंचायत समिति को प्राप्त फंड भी पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली योजनाओं की सूची को पारित कर खर्च किये जायेंगे.
15वें वित्त आयोग की क्या है गाइडलाइन
15वें वित्त आयोग की गाइडलाइन के अनुसार, जिला परिषद व पंचायत समिति की सभी योजनाएं 15वें वित्त आयोग के प्लान प्लस पोर्टल में अपलोड अनिवार्य रूप से होनी चाहिए. कुल 10 पंचायत समिति में देवघर में 20 लाख, मोहनपुर में 24 लाख, सारवां में 12 लाख, सोनारायठाढ़ी में 10 लाख, देवीपुर में 15 लाख, मधुपुर में 19 लाख, मारगोमुंडा में 12 लाख, करौं में 12 लाख, सारठ में 23 लाख व पालोजोरी में 22 लाख रुपये दिये गये हैं. 15वें वित्त आयोग की गाइडलाइन के अनुसार प्राप्त इस अनटाइड फंड से अधिकतर पीसीसी पथ का काम किया जायेगा.
जिला परिषद व पंचायत समिति को मिले हैं फंड
देवघर के डीडीसी डॉ ताराचंद कहते हैं कि 15वें वित्त आयोग से जिला परिषद व पंचायत समिति को फंड प्राप्त हुए हैं. नियमानुसार योजनाओं का चयन कर विकास कार्यों में पैसे खर्च किये जायेंगे. जिला परिषद व पंचायत समिति की बैठक में योजनाएं पारित करने का प्रावधान है.