23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में डेंगू के 16 और चिकनगुनिया के पांच मरीज मिले, स्क्रब टाइफस के फिर लिए जाएंगे सैंपल

देवघर में डेंगू के 16 और चिकनगुनिया के 5 मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं स्क्रब टाइफस के दो संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट ना पॉजिटिव आई है और ना निगेटिव. इनका सैंपल फिर से लिया जाएगा.

Deoghar News: देवघर जिले में डेंगू के 16 और चिकनगुनिया के पांच मरीज मिले हैं. शनिवार की शाम रांची से 44 सैंपल की जांच रिपोर्ट आ गयी है. रिपोर्ट में 16 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. इनमें चार ऐसे मरीज हैं, जिन्हें डेंगू और चिकनगुनिया दोनों है. एक व्यक्ति को सिर्फ चिकनगुनिया है. इसके अलावा जिले से स्क्रब टाइफस के दो संदिग्ध मरीजों के सैंपल भेजे गये थे. दोनों की रिपोर्ट न पॉजिटिव और न निगेटिव आयी है.

स्क्रब टाइफस का दोबारा लिया जाएगा सैंपल

स्क्रब टाइफस कंफर्म नहीं है. इनका दोबारा सैंपल लेकर एक सप्ताह बाद भेजा जायेगा. यह जानकारी जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ मनीष शेखर और जिला वीबीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों जिले में मिले संदिग्ध 44 लोगों के सैंपल जांच के लिए रांची भेजे गये थे.

10 मरीजों की करायी गयी सैंपलिंग

निजी अस्पतालों से संभावित मरीजों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एलाइजा जांच के लिए 10 संभावित मरीजों के ब्लड सैंपल लिये गये हैं. साथ ही सभी मरीजों के घर तथा आसपास क्षेत्रों में कंटेनर सर्वे, लार्वानाशी छिड़काव, फॉगिंग व मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान कर उसे नष्ट करते हुए जागरूक किया गया. इससे तहत चार कम्युनिटी वॉलंटियर्स ने अलग-अलग क्षेत्रों में 108 घरों का भ्रमण कर कुल 486 कंटेनर सर्वे किया. 198 बर्तनों में जलजमाव पाया गया तथा 74 बर्तनों में एडीज मच्छर के लार्वा व प्यूपा पाये गये.

तत्काल रासायनिक कीटनाशी छिड़काव कर इन्हें नष्ट किया गया तथा बेकार पड़े बर्तनों को हटाने को कहा गया. मौके पर एलटी नीलम सेठी, एमपीडब्ल्यू नितेश कुमार, पिंटू दास, एफडब्लू चनेसर रविदास, राज किशोर दास, डेगन यादव, कम्यूनिटी वॉलंटियर्स पम्मी देवी, संगीता देवी, भगवती देवी व पिंकी देवी थे.

Also Read: झारखंड : डेंगू, चिकुनगुनिया के बाद नयी बीमारी की दस्तक, अब मिले स्क्रब टाइफस के चार संदिग्ध मरीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें