झामुमो में शामिल होंगे निर्दलीय विधायक हरिनारायण राय
सोनारायठाढ़ी : जरमुंडी से वर्तमान निर्दलीय विधायक हरिनारायण राय 31 अक्तूबर को झामुमो में शामिल होंगे. यह बात विधायक हरिनारायण राय ने सोमवार को सोनारायठाढ़ी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कही. विधायक ने कहा कि क्षेत्र का समुचित विकास ही राजनीति का आधार है. जिसे दस साल से बखूबी निभाने का काम किया. इस दौरान […]
सोनारायठाढ़ी : जरमुंडी से वर्तमान निर्दलीय विधायक हरिनारायण राय 31 अक्तूबर को झामुमो में शामिल होंगे. यह बात विधायक हरिनारायण राय ने सोमवार को सोनारायठाढ़ी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कही. विधायक ने कहा कि क्षेत्र का समुचित विकास ही राजनीति का आधार है. जिसे दस साल से बखूबी निभाने का काम किया.
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि दिलीप वर्मा, इंद्रनारायण हजारी, राजेश सिंह, श्याम कुमार, मदन सिंह, विक्रम राय, मुखिया शिवशंकर वर्मा, निताय वर्मा, मुख्तार अंसारी, सफीक अंसारी, परशुराम वर्मा, इंतियाज अंसारी, राजकुमार यादव, त्रिपुरारी यादव, रंजीत राव, वनमाली मंडल, सुरेश साह, जयकांत यादव, कामदेव राय आदि थे.
प्रभात खबर से की बात : झामुमो में शामिल होने से पूर्व प्रभात खबर से खास बातचीत में जरमुंडी विधायक हरिनारायण राय ने कहा कि हेमंत सोरेन की अगुवाई में वर्तमान झारखंड सरकार ने जनहित का वह काम किया जो 14 साल में कोई सरकार नहीं कर सकी. इस सरकार में गरीबों की भावना का पूरा ख्याल रखा गया. जिसे नजदीक से देखकर प्रभावित हुआ. राज्य का उत्थान झामुमो छोड़ कोई दल नहीं कर सकता है. झामुमो क्षेत्रीय दल है जो यहां की सांस्कृतिक राजनीतिक दशा व व्यवस्था से पूरी तरह वाकिफ है. राष्ट्रीय दल सिर्फ उपर की बात करते हैं. क्षेत्रीय दल मिट्टी से पैदा हुआ ग्रास रूट में काम कर आगे बढ़ा है. यहां के लोग किस सुख-दु:ख में हैं.
इलाके में कितनी गहराई ऊंचाई है यह झामुमो को पता है. इसी से प्रभावित होकर झामुमो में विलय का मन बनाया है.