गाय चोरी करते युवक को दबोचा, किया थाना के हवाले

देवघर. बंपास टाउन मुहल्ले के लोगों ने गाय चोरी कर ले जाते एक युवक को सोमवार की दोपहर में पकड़ लिया. पहले स्थानीय लोगों द्वारा उसकी पिटाई की गयी फिर नगर थाना के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में गाय मालिक पवन यादव ने लिखित शिकायत थाने में दी है. पुलिस के पास पूछताछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 12:28 PM

देवघर. बंपास टाउन मुहल्ले के लोगों ने गाय चोरी कर ले जाते एक युवक को सोमवार की दोपहर में पकड़ लिया. पहले स्थानीय लोगों द्वारा उसकी पिटाई की गयी फिर नगर थाना के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में गाय मालिक पवन यादव ने लिखित शिकायत थाने में दी है. पुलिस के पास पूछताछ में गाय चोरी के आरोपित ने अपना नाम किताबुल बताया, जो फूलकरी गांव का रहने वाला है. शिकायत में जिक्र है कि घर के सामने पवन की गाय चर रही थी. उसी रास्ते किताबुल अपना ससुराल मोहनपुर थानांतर्गत भैरवाटांड़ गांव जा रहा था. गाय को चरती देख उसे खदेड़ते हुए साथ-साथ ले जाने लगा. यह देख पवन भी उसके पीछे लग गया. खोरादह के पास जब देखा कि गाय को वह नहीं दौड़ा रहा है तो हल्ला करना शुरू किया. हल्ला सुन कर लोग जुटे तो पवन ने असलियत सभी को बतायी. इसके बाद लोग उसकी पिटाई करने लगे तो किसी ने नगर थाने को फोन पर सूचना दी. सूचना मिलते ही गश्ती दल वहां पहुंची और आरोपित को पकड़ कर थाना लाया.

Next Article

Exit mobile version