दीवाली को लेकर धड़ल्ले से चल रहा है जुआ
– जुए की लत में फंस कर युवा हो रहे हैं बरबाद- शहर के कई स्थानों पर चलता है जुआ का अड्डा देवघर. दीपावली को लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से अवैध जुआ खेल का कारोबार चल रहा है. शहर के चार-पांच स्थानों पर लोगों का झुंड जुआ खेलने बैठते हैं. रामरतन बक्सी […]
– जुए की लत में फंस कर युवा हो रहे हैं बरबाद- शहर के कई स्थानों पर चलता है जुआ का अड्डा देवघर. दीपावली को लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से अवैध जुआ खेल का कारोबार चल रहा है. शहर के चार-पांच स्थानों पर लोगों का झुंड जुआ खेलने बैठते हैं. रामरतन बक्सी रोड सहित मदरसा ग्राउंड, दीनबंधु स्कूल के सामने खड़े होने वाले चारपहिया वाहन स्टैंड, बड़ा बाजार के तीन स्थलों पर अवैध जुआ का खेल चलता है. जुआ खेल संचालन कराने के एवज में उस क्षेत्र के स्थानीय दबंग युवकों द्वारा अवैध तौर पर नजराना भी लिया जाता है. सूत्रों के अनुसार जुआ खेल संचालन कराने के एवज में स्थानीय स्तर पर पुलिस-प्रशासन को भी मैनेज किया जाता है. ऐसे में मामला पुलिस-प्रशासन की जानकारी में रहने के बावजूद भी कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है.