आरमित्रा +2 स्कूल में शिक्षकों-अभिभावकों की बैठक
फोटो आरमित्रा स्कूल के नाम से अंगरेज की. कैप्सन : बैठक में उपस्थित प्राचार्य वीरभद्र पांडेय, पंचानंद पड़वे, अरुण कुमार झा एवं अभिभावकगण.- छात्र नियमित विद्यालय आयेंगे तो होगा शैक्षणिक स्तर में विकास- अभिभावकों को दी गयी स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम की जानकारीसंवाददाता, देवघर आरमित्रा प्लस टू विद्यालय में सोमवार को प्राचार्य वीरभद्र पांडेय की […]
फोटो आरमित्रा स्कूल के नाम से अंगरेज की. कैप्सन : बैठक में उपस्थित प्राचार्य वीरभद्र पांडेय, पंचानंद पड़वे, अरुण कुमार झा एवं अभिभावकगण.- छात्र नियमित विद्यालय आयेंगे तो होगा शैक्षणिक स्तर में विकास- अभिभावकों को दी गयी स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम की जानकारीसंवाददाता, देवघर आरमित्रा प्लस टू विद्यालय में सोमवार को प्राचार्य वीरभद्र पांडेय की अध्यक्षता में शिक्षक व अभिभावकों की बैठक हुई. विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों ने अभिभावकों से कहा कि आप सभी अपने-अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें. छात्र नियमित विद्यालय आयेंगे तो उनके शैक्षणिक स्तर में विकास होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गये स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के बारे में भी अभिभावकों को जानकारी दी गयी. अभिभावकों ने भी अपनी-अपनी समस्याओं से प्राचार्य को अवगत कराया. शिक्षक, अभिभावक व छात्रों के बीच सामंजस्य बनाये रखने की अपील की गयी. अभिभावकों की ओर से संजय कुमार शर्मा व राम सेवक पंडित ने विद्यालय प्रबंधन पर चर्चा करते हुए अपनी बातों को रखा. विद्यालय के शिक्षक अरुण कुमार झा ने सभी छात्रों से नियमित व समय पर विद्यालय आने की अपील की. बैठक का संचालन शिक्षक श्रीकांत जायसवाल ने किया. बैठक में शिक्षक पंचानंद पड़वे, महातम भारती, अवध बिहारी राय, सीताराम प्रसाद यादव, गौतम कुमार सहित दर्जनों की संख्या में अभिभावक मौजूद थे.