दीपावली के लिए सजा पटाखों का बाजार
फोटो सिटी के बाहर. पटाखा दुकान नाम से. – बाजार में रॉकेट गन का खासा डिमांड संवाददाता, देवघर परंपरा के अनुसार दीपावली के अवसर पर घरों को रोशन करने के साथ लोग पटाखे जरुर छोड़ते हैं. यही वजह है कि दीपावली से पहले शहर का बाजार पटाखों के विभिन्न आइटमों से पट गया है. हर […]
फोटो सिटी के बाहर. पटाखा दुकान नाम से. – बाजार में रॉकेट गन का खासा डिमांड संवाददाता, देवघर परंपरा के अनुसार दीपावली के अवसर पर घरों को रोशन करने के साथ लोग पटाखे जरुर छोड़ते हैं. यही वजह है कि दीपावली से पहले शहर का बाजार पटाखों के विभिन्न आइटमों से पट गया है. हर साल की भांति इस वर्ष भी बाजार में मुर्गा छाप पटाखों, अनार व ग्राउंड चरखी की डिमांड बरकरार है. हालांकि जोरदार धमाकों वाले पटाखों की भी बिक्री बाजार में अच्छी-खासी है. मगर इस वर्ष बच्चों के साथ बड़ों के बीच सबसे ज्यादा आकर्षण रॉकेट गन का है. उस गन में पटाखा डालने के बाद साधारण तरीके से पटाखा तो बजता ही है. मगर पिस्टल की नली में विशेष तौर पर निर्मित पटाखे को डाले जाने के बाद छोड़ने पर मिसाइल की तरह हवा में उपर जाकर फटता है. सुरक्षित ढंग से चलने के कारण ये बच्चों के साथ बड़ों को भी भा रहा है. इस कारण रॉकेट गन की बाजार में अच्छी खासी बिक्री हो रही है. हालांकि अनार व चरखी भी अच्छी -खासी बिक्री हो रही है. ………………………………………….आइटम कीमत चरखी 45 रु/पैकेट मिरची मुरगा बम 50 रु/सैकड़ाछुरछूरी 60 रु/10 पीस अनार 40 रु/10 पीस चॉकलेट बम 20 रु/पैकेटरोल कैप 40 रु/पैकेटरॉकेट गन 60-65 रु/पीस गन का मिसाइल 03 रु/पीस रॉकेट 10-50 रु/पीस …………………………………………..