विद्युतीकरण के बाद भी नहीं जली बिजली
देवघर : मोहनपुर प्रखंड के सरासनी पंचायत स्थित रांगाटांड़ व पिंडरा गांव में एक माह पहले विद्युतीकरण में खंभा व तर लगा दिये गये. लेकिन ट्रांसफार्मर अब तक दोनों गांव में नहीं लगा है. सरासनी की मुखिया प्रमिला देवी ने कार्यपालक अभियंता से जल्द ट्रांसफर्मर लगाने की मंग की है. मुखिया ने कहा कि कई […]
देवघर : मोहनपुर प्रखंड के सरासनी पंचायत स्थित रांगाटांड़ व पिंडरा गांव में एक माह पहले विद्युतीकरण में खंभा व तर लगा दिये गये. लेकिन ट्रांसफार्मर अब तक दोनों गांव में नहीं लगा है. सरासनी की मुखिया प्रमिला देवी ने कार्यपालक अभियंता से जल्द ट्रांसफर्मर लगाने की मंग की है. मुखिया ने कहा कि कई माह तक चक्कर लगाने के बाद खंभा व तार तो लगाया गय. लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं लगा है. कनीय अभियंता केवल बार-बार आश्वासन दे रहे हैं. मुखिया प्रमिला देवी व वार्ड सदस्य अमर पासवान ने कहा कि अगर रांगटांड़ व पिंडरा गांव में बिजली नहीं आयी तो ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठेंगे.