13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 से चलेगी हावड़ा-रक्सौल जनसाधारण छठ पूजा स्पेशल ट्रेन

संवाददाता, जसीडीह रेल प्रशासन ने दीपावली व छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए 23 अक्तूबर से हावड़ा से रक्सौल के बीच एक जनसाधारण छठ पूजा स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) चलाने की घोषणा की है. आसनसोल डीविजन के पीआरओ बी मुर्मू ने बताया कि ट्रेन नंबर 03043 अप हावड़ा- रक्सौल जनसाधारण छठ […]

संवाददाता, जसीडीह रेल प्रशासन ने दीपावली व छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए 23 अक्तूबर से हावड़ा से रक्सौल के बीच एक जनसाधारण छठ पूजा स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) चलाने की घोषणा की है. आसनसोल डीविजन के पीआरओ बी मुर्मू ने बताया कि ट्रेन नंबर 03043 अप हावड़ा- रक्सौल जनसाधारण छठ स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 23 अक्तूबर से 13 नवंबर तक (चार फेरा) प्रत्येक गुरु वार को 22:50 बजे खुलेगी तथा दूसरे दिन 16:05 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वहीं आसनसोल में यह ट्रेन के खुलने का समय 02:50 बजे है. जबकि 03044 डाउन रक्सौल-हावड़ा जनसाधारण छठ स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन रक्सौल से 24 अक्तूबर से 14 नवंबर तक (चार फेरा) प्रत्येक शुक्र वार को 19:45 बजे खुलेगी तथा दूसरे दिन हावड़ा दोपहर 12:15 बजे पहुंचेगी. आसनसोल में इस ट्रेन का प्रस्थान का समय 08:10 बजे है. यह ट्रेन मार्ग में बंडेल, वर्द्धवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, दलसिंहसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी व बैरगनिया स्टेशन पर रु केगी. स्पेशल ट्रेन में 13 द्वितीय श्रेणी के कोच व दो द्वितीय श्रेणी-कम-लॅगेज वैन होंगे. इस ट्रेन के लिए मेल/एक्सप्रेस का भाड़ा लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें