युवाओं ने कहा दीपावली में नहंी जलायेंगे पटाखा

फोटो दिनकर के फोल्डर में रिनेमसंवाददाता, देवघरदेश में आये लगातार दो प्राकृतिक आपदाओं से काफी क्षति हुई है. इससे कई लोग प्रभावित हुए हैं. परेशानी के समय में पीडि़त परिवार को मदद की जरूरत है. खास कर देश की जनता की सहानुभूति जरूरी है. देवघर के युवाओं ने दिवाली पर्व में पटाखा नहीं जलाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 12:28 PM

फोटो दिनकर के फोल्डर में रिनेमसंवाददाता, देवघरदेश में आये लगातार दो प्राकृतिक आपदाओं से काफी क्षति हुई है. इससे कई लोग प्रभावित हुए हैं. परेशानी के समय में पीडि़त परिवार को मदद की जरूरत है. खास कर देश की जनता की सहानुभूति जरूरी है. देवघर के युवाओं ने दिवाली पर्व में पटाखा नहीं जलाने का संकल्प लिया है. प्रस्तुत है उनके विचार-पर्व में पटाखा से रहेंगे दूर : सोनलबाजला कॉलेज की सोनल कु मारी ने कहा कि देश में आये भयंकर प्राकृतिक आपदा को देखते हुए दीपावली में पटाखा से दूर रहेंगे. समय की मांग है सहानुभूति दिखाना : निशिकांत पत्रलेख सारवां निवासी निशिकांत पत्रलेख ने कहा कि दु:ख की घड़ी में आपदा पीडि़तों के प्रति सहानुभूति दिखाना समय की मांग है. हम सब एक हैं : उज्ज्वल इंटर के छात्र उज्ज्वल कुमार ने कहा कि देश के किसी भी प्रांत में रहनेवाले सब एक हैं. प्राकृतिक आपदा से पीडि़त परिवार की परेशानी को देखते हुए पटाखा नहीं जलायेंगे. पैसे बचा कर देंगे दान : राजेशराजेश अग्रवाल ने बताया कि दीपावली में पटाखा नहीं जलायेंगे. पैसे बचा कर गरीबों के बीच मिठाई बांटेंगे.

Next Article

Exit mobile version