मंदिर प्रबंधन की लापरवाही से दान का लाखों रुपया गला
फोटो संजीव में री नेम है.- बाबा मंदिर परिसर स्थित 12 दान पात्र को 74 दिन बाद खोला गया- तीन दान पात्र को नहीं खोला गया- दान पात्र से देर रात तक गिनती में आठ लाख से अधिक हुई आय- सिक्के की गिनती अभी बाकी प्रतिनिधि, देवघरबाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड भक्तों की आस्था के साथ […]
फोटो संजीव में री नेम है.- बाबा मंदिर परिसर स्थित 12 दान पात्र को 74 दिन बाद खोला गया- तीन दान पात्र को नहीं खोला गया- दान पात्र से देर रात तक गिनती में आठ लाख से अधिक हुई आय- सिक्के की गिनती अभी बाकी प्रतिनिधि, देवघरबाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड भक्तों की आस्था के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है. प्रबंधन की लचर व्यवस्था की वजह से मंदिर का करीब 10 से 12 लाख रुपये के नोट सड़ गये. बाबा मंदिर परिसर में कुल 15 दानपात्र में से 12 दान पात्र को सोमवार दोपहर एक बजे से मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रसाद, मंदिर सहायक प्रभारी दीपक मालवीय, आनंद तिवारी सहित मंदिर थाने के पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में मंदिर दीवान सोना सिन्हा व कर्मी संतोष पंडित ने खोलना शुरू किया. हर दान पात्र से निकले नोट में अधिकतर नोट पानी में गला देख तीन दान पात्र को नहीं खोला गया. सभी दान पात्र से निकली राशि को मंदिर प्रशासनिक भवन में अधिकारियों की मौजूदगी में गिनती शुरू की गयी. देर रात तक गिनती में दानपत्र से कुल 8.61 लाख की आय हुई. वहीं पात्र से निकले भारी मात्रा में सिक्के की गिनती नहीं हो पायी. इसे मंदिर के डबल लॉक में सुरक्षित रख दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मीडिया से बचाने के लिए करीब चार बोरा गला नोट पहले ही प्रबंधन की ओर से छिपा कर रख दिया गया. मालूम हो की इस बार 74 दिनों के बाद दान पात्र को खोला गया. इससे पूर्व सात अगस्त को पात्र खोला गया था. क्या कहते हैं मंदिर प्रभारीमंदिर प्रभारी बीके झा ने बताया कि करीब पांच से 10 हजार नोट खराब हुआ है. बाकि नोट का नंबर सही है. सभी नोटों को आरबीआइ भेज कर बदल दिया जायेगा. वहीं अब हर सप्ताह दान पात्र को खोलने का विचार किया जा रहा है.