हथियार किया थाने में जमा
मधुपुर : जमुई जिले के कुंदर हॉल्ट में धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में नक्सली हमला कर स्कॉट पार्टी के आर्म्स लूटने के बाद मधुपुर राजकीय रेल थाना भी हरकत में आ गयी है. जीआरपी ने सभी आर्म्स मधुपुर थाना में जमा करा दिया है. अगले आदेश तक सभी हथियार थाने में ही जमा रहेंगे. इधर, […]
मधुपुर : जमुई जिले के कुंदर हॉल्ट में धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में नक्सली हमला कर स्कॉट पार्टी के आर्म्स लूटने के बाद मधुपुर राजकीय रेल थाना भी हरकत में आ गयी है. जीआरपी ने सभी आर्म्स मधुपुर थाना में जमा करा दिया है.
अगले आदेश तक सभी हथियार थाने में ही जमा रहेंगे. इधर, शुक्रवार की रात मधुपुर-गिरिडीह ट्रेन में स्कॉट नहीं किया गया. यात्रियों को भगवान भरोसे छोड़ दी गयी. इस दिन न तो आरपीएसएफ का स्कॉट गया और न ही जीआरपी का. बताया जाता है कि हथियारों की सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया.
शनिवार को जीआरपी ने सभी ट्रेनों में सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाकर यात्रियों को सुरक्षित यात्र का एहसास कराने की कोशिश की गयी. चेकिंग अभियान रेल थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी व पुलिस निरीक्षक जसीडीह के नेतृत्व में चलाया गया. बताया जाता है कि एसआरपी धनबाद पीके कर्ण के निर्देश पर जीआरपी ने अपने हथियार थाने में जमा किया है. इधर जीआरपी व आरपीएफ जमुई में हुई घटना के बाद पूरी तरह अलर्ट है.