आरा मिल किया सील

सारवां : वन विभाग द्वारा छापेमारी कर सारवां बस स्टैंड के पास अवैध रूप से चल रहे ठाकुर आरा मिल में तीन टेलर लकड़ी जब्त की. दंडाधिकारी संजय कुमार दास की देख-रेख में छापामारी दल के सदस्य शनिवार को सहायक वन संरक्षण पदाधिकारी मोहन सिंह, रेंज अफसर बिहारी शरण, विजय सिंह, थाना प्रभारी आइडी राम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

सारवां : वन विभाग द्वारा छापेमारी कर सारवां बस स्टैंड के पास अवैध रूप से चल रहे ठाकुर आरा मिल में तीन टेलर लकड़ी जब्त की.

दंडाधिकारी संजय कुमार दास की देख-रेख में छापामारी दल के सदस्य शनिवार को सहायक वन संरक्षण पदाधिकारी मोहन सिंह, रेंज अफसर बिहारी शरण, विजय सिंह, थाना प्रभारी आइडी राम, फॉरेस्टर कृष्ण कुमार, शशि प्रकाश, सुरेशराम, अजरुन चौधरी, वनरक्षी राजेंद्र राम, डीएन सिंह, गोपाल मंडल एवं फारेस्टर मनोज सिंह के साथ आरा मिल पहुंचे. ताला बंद मिलने पर गेट को दंडाधिकारी की देखरेख में पुलिस जवानों ने खोला. अंदर पहुंचते ही इधर उधर बिखरे पड़े लकड़ी के साथ आरा मशीन व जेनेरेटर आदि जब्त कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version