तीन साल में छह बार बदले कुलसचिव

देवघर : सिदो-कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय ने पिछले तीन साल में सात शिक्षक कुलसचिव के पद पर रह चुके हैं. इनमें से दो तो आयोग द्वारा चयनित थे. एक सतीश्वर प्रसाद सिन्हा और दूसरे डॉ अरबिंद कुमार झा. दोनों सालभर भी विश्वविद्यालय में नहीं टिके. कुलपति डॉ बशीर अहमद खान ने भी जिन शिक्षकों को प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

देवघर : सिदो-कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय ने पिछले तीन साल में सात शिक्षक कुलसचिव के पद पर रह चुके हैं. इनमें से दो तो आयोग द्वारा चयनित थे. एक सतीश्वर प्रसाद सिन्हा और दूसरे डॉ अरबिंद कुमार झा. दोनों सालभर भी विश्वविद्यालय में नहीं टिके.

कुलपति डॉ बशीर अहमद खान ने भी जिन शिक्षकों को प्रभारी कुलसचिव बनाया, वे भी ज्यादा दिन कुर्सी पर नहीं टिक पाये. पिछले तीन वर्षो में क्रमश: डॉ मनोज कुमार सिन्हा, डॉ सतीश्वर प्रसाद सिंह, डॉ सिकंदर प्रसाद यादव, डॉ शमशादुल्ला, डॉ अरविंद कुमार झा एवं डॉ प्रकाश कुमार सिंह कुलसचिव के पद व प्रभार में रहें. फिलवक्त मानविकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो एनके अंबष्ठ प्रभारी कुलसचिव हैं.

Next Article

Exit mobile version