झामुमो व जरमुंडी के समुचित विकास के लिए झामुमो बेहतर : हरिनारायण

फोटो लीलानंद फोल्छर में सारवां. झारखंड व जरमुंडी विधान सभा के विकास के लिये झारखंड मुक्ति मोरचा सबसे बेहतर जगह है. ये बातें विधायक हरिनारायण राय ने विशनपुर में आयोजित एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कही. हरिनारायण ने कहा कि 31 अक्तूबर को जरमुंडी में अपने कार्यकर्ताओं के साथ झामुमो की सदस्यता ग्रहण करेंगे. कार्यकर्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:04 PM

फोटो लीलानंद फोल्छर में सारवां. झारखंड व जरमुंडी विधान सभा के विकास के लिये झारखंड मुक्ति मोरचा सबसे बेहतर जगह है. ये बातें विधायक हरिनारायण राय ने विशनपुर में आयोजित एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कही. हरिनारायण ने कहा कि 31 अक्तूबर को जरमुंडी में अपने कार्यकर्ताओं के साथ झामुमो की सदस्यता ग्रहण करेंगे. कार्यकर्ताओं को कहा कि बरसाती नेताओं के लुभावने सपनों से बचें व बूथ स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करें. सम्मेलन में संजय राय, मुख्तार अंसारी, वीरेंद्र मंडल, राजेश सिंह, नूर आलम, ललित कुमार, प्रदीप राणा, शंकर राणा, कामू सिंह, उदय सिंह, नसरुद्दीन अंसारी, संजय राय, राजेंद्र यादव, सिकंदर वर्मा, महिपाल वर्मा, बनवारी मंडल, डा श्याम, निताय वर्मा, बसरुद्दीन मियां, अनिल कुमार यादव, मदन सिंह, पूरूषोतम झा, रमेश सिंह आदि थे.

Next Article

Exit mobile version