मारपीट की काउंटर प्राथमिकी दर्ज
– दोनों पक्षों से तीन-तीन नामजद व अन्य को बनाया गया है आरोपितसंवाददाता, देवघरमेघलाल पुरी लेन पश्चिम टोला में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट को लेकर काउंटर प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. पहले पक्ष के अंदेशानंद झा द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बंटी झा, सुधीर झा व […]
– दोनों पक्षों से तीन-तीन नामजद व अन्य को बनाया गया है आरोपितसंवाददाता, देवघरमेघलाल पुरी लेन पश्चिम टोला में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट को लेकर काउंटर प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. पहले पक्ष के अंदेशानंद झा द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बंटी झा, सुधीर झा व रिशु झा समेत अज्ञात दो-तीन लोगों को आरोपित बनाया गया है. दूसरे पक्ष के बंटी कुमार झा द्वारा दर्ज कराये गये मामले में अंदेशानंद झा, बसंती मंडप के समीप निवासी मिठु धारी झा व लक्ष्मीपुर चौक के समीप निवासी शंभू पंडित समेत एक अज्ञात युवक को आरोपित बनाया गया है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 635/14 व 636/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.