सांकतोडि़या अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित

संवाददाता, देवघरइसीएल के आसनसोल अंतर्गत सांकतोडि़या अस्पताल में मुख्यालय के संरक्षा विभाग के तत्वावधान में ”कॉरपोरेट लेवेल सेफ्टी बोर्ड मेंबर्स” की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन कंपनी के निदेशक (तकनीकी) संचालन श्री सुब्रत चक्र वर्ती ने किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान के समान है तथा सबों को आगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2014 11:04 PM

संवाददाता, देवघरइसीएल के आसनसोल अंतर्गत सांकतोडि़या अस्पताल में मुख्यालय के संरक्षा विभाग के तत्वावधान में ”कॉरपोरेट लेवेल सेफ्टी बोर्ड मेंबर्स” की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन कंपनी के निदेशक (तकनीकी) संचालन श्री सुब्रत चक्र वर्ती ने किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान के समान है तथा सबों को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए. मौके पर सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधकों के साथ-साथ सभी क्षेत्रीय संरक्षा अधिकारी, मुख्यालय के संरक्षा विभाग के समस्त आइएसओ तथा अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. मौके पर बीस से अधिक लोगों ने रक्तदान किया……………………………………………………………………….फोटो :::::: है इसे लगाना अति आवश्यक है.

Next Article

Exit mobile version