प्रखंड कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
प्रतिनिधि, फतेहपुरमनरेगा अंर्तगत आइपीपीइ अच्छादित योजना के तहत आज प्रखंड सभागार में प्रखंड योजना दल को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें प्रशिक्षक जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अभय कुमार सिंह एव अंजन पाल उपस्थित थे. मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी ने कहा कि प्रखंड योजना दल द्वारा सभी गांवों में जाकर पिछड़े […]
प्रतिनिधि, फतेहपुरमनरेगा अंर्तगत आइपीपीइ अच्छादित योजना के तहत आज प्रखंड सभागार में प्रखंड योजना दल को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें प्रशिक्षक जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अभय कुमार सिंह एव अंजन पाल उपस्थित थे. मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी ने कहा कि प्रखंड योजना दल द्वारा सभी गांवों में जाकर पिछड़े वर्ग के लोगों के आवश्यकता अनुसार योजना का चयन करना है. साथ ही प्रखंड योजना के दल के सदस्यों को कई जानकारी दी गई. साथ ही कई निर्देश दिये गये. मौके पर प्रमुख अरविंद कुमार मुर्मु, बीपीओ एई अविनाश कुमार जेई उत्तम शर्मा सुशील कुमार पंडित पंस कमल किशोर राय कृष्णा महतो, कमल महतो, वीरेन दे, रोजगार सेवक राज किशोर झा सर्वरंजन कमल मरांडी मिर्जानुल हक मोबीन अंसारी बिशंभर मंडल मुखिया सहित अन्य उपस्थित थे.————————–फौटो है 08