कन्यादान योजना को लगा जांच शिविर
फतेहपुर . प्रखंड सभागार में प्रमुख अरविंद कुमार मुर्मु की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को लेकर आवेदन की सत्यापन शिविर लगाकर जांच किया गया. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत से आये आवेदनों की सत्यापन किया गया. जिसमें टीएसपी के 21 एव अनुसूचित जाति के छह आवेदनों की स्वीकृति दी गयी. मौके पर मुख्य […]
फतेहपुर . प्रखंड सभागार में प्रमुख अरविंद कुमार मुर्मु की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को लेकर आवेदन की सत्यापन शिविर लगाकर जांच किया गया. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत से आये आवेदनों की सत्यापन किया गया. जिसमें टीएसपी के 21 एव अनुसूचित जाति के छह आवेदनों की स्वीकृति दी गयी. मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी एव सीडीपीओ मुकुलिता घोष उपस्थित थे. मौके पर सीडीपीओ श्रीमति घोष ने बताया कि सभी प्रवेक्षिका को निद्वेष दिया गया है कि किसी कारण छूटे आवेदकों का आवेदन जल्द से जल्द जमा करे. इस मौके प्रवेक्षिका सुवाषिनी हेंब्रम एव प्रमिला हेंब्रम एव कई उपस्थित थे.———–फौटो है 01