सभी पाठकों को मिल रहा आकर्षक पुरस्कार
फोटो सिटी में संजीत फोल्डर में है. देवघर. प्रभात खबर स्वर्ण वर्षा लकी ड्रा में चुने गये तमाम पाठकों को प्रभात खबर कार्यालय से आकर्षक उपहार मिल रहा है. जितने भी पाठकों ने इस ड्रा में भाग लिया है, सभी को उपहार दिया जा रहा है. उपहार में किसी को सोने का सिक्का, चांदी का […]
फोटो सिटी में संजीत फोल्डर में है. देवघर. प्रभात खबर स्वर्ण वर्षा लकी ड्रा में चुने गये तमाम पाठकों को प्रभात खबर कार्यालय से आकर्षक उपहार मिल रहा है. जितने भी पाठकों ने इस ड्रा में भाग लिया है, सभी को उपहार दिया जा रहा है. उपहार में किसी को सोने का सिक्का, चांदी का सिक्का तथा ट्रेवलिंग बैग, रोज शरबत, खस शरबत, डियोड्रेंट, लिंक पेन(10 का पैक) सहित कई अन्य सामग्री दी जा रही है.आज छुट्टी, शुक्रवार से पुन: मिलेगा उपहारजिन पाठकों ने अब तक अपना उपहार नहीं लिया है. गुरुवार को कार्यालय में दीपावली की छुट्टी होने के कारण उपहार नहीं बांटा जायेगा. पुन: शुक्रवार 24 अक्तूबर से उपहार कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने का समय दोपहर एक से शाम चार बजे तक रहेगा. विशेष जानकारी के लिए कार्यालय अवधि में फोन नंबर-06432-305330/305317 पर संपर्क कर सकते हैं.