जसीडीह में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता,जसीडीह एसडीओ जय ज्योति सामंता ने पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों के साथ बुधवार को जसीडीह के शहरी क्षेत्र में अभियान चला कर अतिक्रमण हटवाया. एसडीओ श्री सामंता ने जसीडीह थाना के एसआइ तारकेश्वर सिंह, देवघर अंचल कर्मचारी प्रफुल्ल राय एवं सशस्त्र बलों के साथ जसीडीह के त्रिमूर्ति चौक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:04 PM

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता,जसीडीह एसडीओ जय ज्योति सामंता ने पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों के साथ बुधवार को जसीडीह के शहरी क्षेत्र में अभियान चला कर अतिक्रमण हटवाया. एसडीओ श्री सामंता ने जसीडीह थाना के एसआइ तारकेश्वर सिंह, देवघर अंचल कर्मचारी प्रफुल्ल राय एवं सशस्त्र बलों के साथ जसीडीह के त्रिमूर्ति चौक से लेकर नीचे बाजार तक रोड, नाली आदि के अतिक्रमण की जांच की. साथ ही अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द नाली, रोड आदि को खली कर दें. वहीं अंचल कर्मी श्री राय और पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जो कोई सरकारी जमीन, रोड, नाली का अतिक्रमण कर रखा है तो उसके नाम व पता की सूची उपलब्ध करायें. ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. क्योंकि कई दिन पहले उन्होंने स्वयं घुम-घुम कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था. इसके बाद भी सरकारी जमीन,नाली व रोड से अतिक्रमण नहीं हटाया गया. इसलिए जो भी दुकानदार गलत तरीके से नाली, रोड एवं सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर लिया है वैसे लोग जल्द अतिक्रमण हटा लें. अन्यथा प्रशासन द्वारा वैसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version