स्कूली विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता,जसीडीह देवघर प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को कार्यक्रम आयोजित कर नौ विद्यालयों के 65 छात्र-छात्राओं के बीच साईिकल वितरण किया गया. इस अवसर पर उपस्थित देवघर प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी एवं बीडीओ रजनीस कुमार ने विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान किया. बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि सरकार […]
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता,जसीडीह देवघर प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को कार्यक्रम आयोजित कर नौ विद्यालयों के 65 छात्र-छात्राओं के बीच साईिकल वितरण किया गया. इस अवसर पर उपस्थित देवघर प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी एवं बीडीओ रजनीस कुमार ने विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान किया. बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि शहर से लेकर गांव तक के हर घर में शिक्षा का ज्योत जले. इसी मकसद को ले प्रत्यके सरकारी विद्यालय में शिक्षारत छात्र-छात्राओं को मध्याह्न भोजन, स्कूली ड्रेस, किताब एवं साइकिल मुहैया कराया जा रहा है. इसलिए विद्यार्थीगण साइकिल का सही उपयोग कर हर दिन विद्यालय पढ़ने के लिय आयें. इस अवसर पर उपस्थित प्रखंड कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे ने कहा कि राजकीय बुनियादी विद्यालय कोयरीडीह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसवरिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मथुरापुर, उमवि सिगदारडीह, उमवि मानिकुपर, संत मेरी बालिका विद्यालय, देवघर, उमवि गरहीटाड़, मवि बालक जसीडीह और प्रावि डोमनाटाड़ के एससी, एसटी,ओबीसी एवं अल्पसंख्यक के 65 छात्र-छात्राओं को वित्तीय वर्ष 2013-14 का साइकिल दिया गया. उन्होंने कहा कि सरकार का आदेश प्राप्त हुआ है कि वित्तिय वर्ष 2014-15 से एपीएल विद्यार्थियों को भी साईिकल दी जायेगी. बशर्तें एपीएल विद्यार्थियों की विद्यालय में उपस्थिति 80 प्रतिशत होनी चाहिए. इस अवसर पर मुखिया संजय कुमार शर्मा, शिक्षक नागेश्वर दास आदि उपस्थित थे.