सीओ को सौंपा मोहनपुर सीएचसी की जमीन का दस्तावेज
देवघर : मोहनपुर सीएचसी की जमीन संबंधित विवाद मामले में मंगलवार को जिला परिषद सदस्य भूतनाथ यादव ने सीओ रश्मि लकड़ा को कार्यालय में दस्तावेज सौंपा. दस्तावेजों में सर्वे ऑफिस के प्रभारी पदाधिकारी का स्वास्थ्य विभाग के पक्ष में दिये गये आदेश की छाया प्रति, दान पत्र की छाया प्रति, एग्रीमेंट के कागजात व रैयतों […]
देवघर : मोहनपुर सीएचसी की जमीन संबंधित विवाद मामले में मंगलवार को जिला परिषद सदस्य भूतनाथ यादव ने सीओ रश्मि लकड़ा को कार्यालय में दस्तावेज सौंपा. दस्तावेजों में सर्वे ऑफिस के प्रभारी पदाधिकारी का स्वास्थ्य विभाग के पक्ष में दिये गये आदेश की छाया प्रति, दान पत्र की छाया प्रति, एग्रीमेंट के कागजात व रैयतों का बंटवारा पत्र शामिल है. सीओ ने कहा कि दस्तावेजों के अवलोकन के बाद वे स्वयं सीएचसी की जमीन का स्थल जांच करेंगी. उसके बाद अनुमंडलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी जयेगी. मालूम हो कि पिछले दिनों जिला परिषद की बैठक में जिप सदस्य भूतनाथ यादव ने मोहनपुर सीएचसी की जमीन की जांच का मुद्दा उठाया था. हालांकि इस मुद्दे पर बैठक के दौरान ही क्षेत्रवाद को लेकर भूतनाथ को विरोध का भी सामन करना पड़ा. बावजूद भूतनाथ डटे रहे थे व जांच का निर्णय लिया गया.