सीरीज हार कर लौटी देवघर क्रिकेट टीम

-अच्छा प्रदर्शन के बाद भी टीम को नहीं मिली जीत संवाददाता, देवघररांची में आयोजित एलिट ग्रुप मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद भी देवघर की टीम को जीत नसीब नहीं हुआ. सीरीज के सभी मैच मामूली-मामूली अंतर से हार गयी. टीम के दो खिलाडि़यों का रणजी टीम में चयन होने की संभावना है. बुधवार रात्रि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2014 11:04 PM

-अच्छा प्रदर्शन के बाद भी टीम को नहीं मिली जीत संवाददाता, देवघररांची में आयोजित एलिट ग्रुप मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद भी देवघर की टीम को जीत नसीब नहीं हुआ. सीरीज के सभी मैच मामूली-मामूली अंतर से हार गयी. टीम के दो खिलाडि़यों का रणजी टीम में चयन होने की संभावना है. बुधवार रात्रि को देवघर लौट आयी. बुधवार को देवघर का मुकाबला धनबाद टीम से हुआ. इसमें दो विकेट से हार गयी. इस संबंध में देवघर टीम के मैनेजर राजेश दुबे ने बताया कि देवघर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में सभी विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी. इसमें करन का एक रन से अर्द्धशतक चूक गया. उसने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अमित कुमार ने 25 व कुंदन ने 16 रनों का योगदान दिया. धनबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए अरविंद कुमार ने 35 रन देकर पांच विकेट झटके. जबकि मनीष ने दो विकेट लिये. तीन विकेट तेज रन बनाने के चक्कर में रन आउट हो गयी. जवाब में उतरी धनबाद की टीम 28 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसमें भागीरथ ने 37, राहुल ने 3 व मनीष ने 27 रनों का योगदान दिया. देवघर की ओर से गेंदबाजी करते हुए सन्नी सान्याल ने तीन, शुभम और अमरेंद्र ने दो-दो विकेट झटके. राजेश्वर सिंह व राजू पांडेय अंपायर तथा दीपक सेठी स्कोरर की भूमिका में थे.

Next Article

Exit mobile version