ओकके::: सात सदस्यों ने दिया इस्तीफा
मिहिजाम . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की मिहिजाम नगर कमेटी के गठन के बाद उठे विवाद को लेकर सात सदस्यों ने अपना त्यागपत्र नगर अध्यक्ष को सौंप दिया. इसमें प्रदेश कार्य समिति सदस्य अविनाश वर्मा, सह नगर मंत्री अनिमेष मधुकर, सूरज कांत राम, प्रचार प्रमुख निरंजन प्रसाद, रामानंद राम व रवि पासवान हैं. इन लोगों […]
मिहिजाम . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की मिहिजाम नगर कमेटी के गठन के बाद उठे विवाद को लेकर सात सदस्यों ने अपना त्यागपत्र नगर अध्यक्ष को सौंप दिया. इसमें प्रदेश कार्य समिति सदस्य अविनाश वर्मा, सह नगर मंत्री अनिमेष मधुकर, सूरज कांत राम, प्रचार प्रमुख निरंजन प्रसाद, रामानंद राम व रवि पासवान हैं. इन लोगों ने बताया कि नयी नगर इकाई का गठन किया गया. इसमें राजनीतिक दबाव के तहत पदाधिकारी का चयन किया गया और जो सदस्य निष्ठापूर्ण परिषद् में वषार्ें से योगदान दे रहे है उन्हें दरकिनार कर दिया गया है. यह परिषद के अनुशासन पर प्रश्न चिह्न लगाता है. ऐसे में हम लोगों को परिषद से जुड़ कर कार्य करने में परेशानी होगी. इसलिए हम लोगों ने संगठन से त्याग पत्र दे दिया. नगर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने बताया कि त्याग पत्र मिला है. इसके लिए 25 अक्तूबर को परिषद की बैठक होगी.