दो आरोपितों का बेल पिटीशन रिजेक्ट
विधि संवाददाता, देवघरप्रभारी एसडीजेएम देवघर की अदालत द्वारा जसीडीह थाना कांड संख्या 247/14 के दो आरोपितों दिलीप हाजरा व डब्ल्यू हाजरा को जमानत नहीं दी गयी. इन दोनों काराधीन आरोपितों की ओर से दाखिल बेल पिटीशन रिजेक्ट कर दिया गया. दोनों काराधीन के विरुद्ध एक महिला को ऑटो में बैठा कर अपहरण करने के प्रयास […]
विधि संवाददाता, देवघरप्रभारी एसडीजेएम देवघर की अदालत द्वारा जसीडीह थाना कांड संख्या 247/14 के दो आरोपितों दिलीप हाजरा व डब्ल्यू हाजरा को जमानत नहीं दी गयी. इन दोनों काराधीन आरोपितों की ओर से दाखिल बेल पिटीशन रिजेक्ट कर दिया गया. दोनों काराधीन के विरुद्ध एक महिला को ऑटो में बैठा कर अपहरण करने के प्रयास का आरोप है. महिला द्वारा विरोध करने पर छेड़छाड़ की. दर्ज मुकदमा के अनुसार अपनी आबरू बचाने के लिए महिला ऑटो से कूद गयी थी. यह घटना 19 अक्तूबर को घटी थी. आरोपित गिरिडीह जिले के बुतरूवाटांड़ गांव का रहने वाला है. मामले के गंभीरता को देखते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया.