दिवाली की रात कपड़ा दुकान में लगी आग
अंगरेज को फोटो के लिये बोल दिये हैं- हजारों की संपत्ति का नुकसान- दमकल के साथ पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने बुझायी आगसंवाददाता, देवघरदिवाली की रात पटाखे की चिनगारी से सीपी ड्रोलिया रोड स्थित एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गयी. घटना में उक्त दुकान के अंदर रखा करीब एक लाख से अधिक का […]
अंगरेज को फोटो के लिये बोल दिये हैं- हजारों की संपत्ति का नुकसान- दमकल के साथ पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने बुझायी आगसंवाददाता, देवघरदिवाली की रात पटाखे की चिनगारी से सीपी ड्रोलिया रोड स्थित एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गयी. घटना में उक्त दुकान के अंदर रखा करीब एक लाख से अधिक का कपड़ा जल कर राख हो गया. घटना देर रात करीब डेढ़ बजे की है. अंदर दुकान से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना समेत अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही थाने से गश्ती दल व दमकल समेत अग्निशमन विभाग के कर्मी पहुंचे. अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग बुझाया, किंतु तब तक अंदर का सामान जल चुका था. अग्निशमन विभाग के अनुसार ललित पंडित की कपड़े की दुकान में आग लगी थी. आसपास के लोगों ने बताया कि दुकान मालिक बीमार हैं. वे कोलकाता में अपना इलाज करा रहे हैं. लगता है कि पटाखे की चिनगारी से उनकी दुकान में आग लगी थी.