मामला : एसडीपीओ द्वारा पत्रकार को थप्पड़ मारने का- चार सप्ताह में रिपोर्ट देने का दिया निर्देशसंवाददाता, देवघरतत्कालीन एसडीपीओ अनिमेष नैथानी द्वारा प्रेस वार्ता में बुला कर प्रभात खबर के पत्रकार आशीष कुंदन को थप्पड़ मारने के मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने गंभीरता से लिया है. इस संबंध में झारखंड के डीजीपी को पत्र जारी कर चार सप्ताह के अंदर आयोग के विधि शाखा द्वारा रिपोर्ट मांगी गयी है. पत्र में जिक्र है कि इस संबंध में शिकायत पाकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में केस नंबर (1550/34/3/2014/ओसी) अंकित किया गया. वहीं आयोग के सामने आठ अक्तूबर को मामला लाया गया और विचारोपरांत पत्राचार किया गया. डीजीपी को निर्देश दिया गया है कि पत्र प्राप्ति के चार सप्ताह के अंदर रिपोर्ट दी जाये. बताते चलें कि तारा-रकीबुल प्रकरण में नाम उछलने के बाद एसडीपीओ अनिमेष नैथानी ने अपनी सफाई देने के लिए अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकार वार्ता आयोजित की थी. इसकी सूचना मीडिया कर्मियों को उन्होंने एसएमएस कर दिया था. पत्रकार वार्ता में मोबाइल से रेकॉर्ड करने के क्रम में श्री नैथानी द्वारा प्रभात खबर संवाददाता आशीष की मोबाइल छिनतई कर थप्पड़ चलाया गया था. पत्रकार वार्ता में कई पत्रकार मौजूद थे. इस संबंध में नगर थाने में पीडि़त पत्रकार द्वारा एफआइआर नगर थाना कांड संख्या 540/14 भी दर्ज कराया है जिसमें तत्कालीन एसडीपीओ अनिमेष नैथानी को आरोपित बनाया गया है.
BREAKING NEWS
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने डीजीपी से मांगी रिपोर्ट
मामला : एसडीपीओ द्वारा पत्रकार को थप्पड़ मारने का- चार सप्ताह में रिपोर्ट देने का दिया निर्देशसंवाददाता, देवघरतत्कालीन एसडीपीओ अनिमेष नैथानी द्वारा प्रेस वार्ता में बुला कर प्रभात खबर के पत्रकार आशीष कुंदन को थप्पड़ मारने के मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने गंभीरता से लिया है. इस संबंध में झारखंड के डीजीपी को पत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement