विदेशी भक्तों ने मां लक्ष्मी की आराधना कर मनायी दीपावली

फोटो : अमरनाथ में रिखिया के नाम सेरिखियापीठ. विश्व योग गुरु स्वामी सत्यानंदजी की तपोस्थली रिखियापीठ दीपावली पर जगमगा उठा. विदेशी भक्तों ने स्वामी सत्यानंदजी की समाधि स्थल व पूरे परिसर को दीपों से सजाया. उसके बाद हवन के साथ विदेशी भक्तों ने मंत्रोच्चारण कर मां लक्ष्मी की आराधना की. आश्रम में विदेशी भक्तों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:03 PM

फोटो : अमरनाथ में रिखिया के नाम सेरिखियापीठ. विश्व योग गुरु स्वामी सत्यानंदजी की तपोस्थली रिखियापीठ दीपावली पर जगमगा उठा. विदेशी भक्तों ने स्वामी सत्यानंदजी की समाधि स्थल व पूरे परिसर को दीपों से सजाया. उसके बाद हवन के साथ विदेशी भक्तों ने मंत्रोच्चारण कर मां लक्ष्मी की आराधना की. आश्रम में विदेशी भक्तों ने अग्नि के साथ नृत्य भी किया. आश्रम में मां काली व भगवान राम की भी पूजा हुई व कन्या-बटुकों को नये वस्त्र दिये गये. स्वामी सत्संगीजी ने प्रवचन में कहा कि दीपावली प्रकाश का पर्व है, यह प्रकाश असहाय, गरीब व जरुरतमंद के जीवन में फैलाने के लिए संकल्प लेने का अवसर है. सामर्थ व्यक्तिों को अपने व्यर्थ खर्चों को बचाकर गरीबों की सेवा में योगदान देना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. उन्होंने कहा कि यह उत्सव दूसरों की सेवा के लिए मनायें, इससे आपका जीवन भी मंगलमय होगा.

Next Article

Exit mobile version