78 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन कटा
संवाददाता, देवघरविद्युत विभाग ने शुक्रवार को अभियान चला कर देवघर डिवीजन में 78 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा. विद्युत कार्यपालक अभियंता रामजन्म यादव ने बताया कि देवघर सब डिवीजन में बकायेदार तीन उपभोक्ता सहित सारठ सब डिवीजन में 11 उपभोक्ता, मधुपुर सब डिवीजन में छह उपभोक्ता व जसीडीह सब डिवीजन में 37 उपभोक्ताओं का लाइन […]
संवाददाता, देवघरविद्युत विभाग ने शुक्रवार को अभियान चला कर देवघर डिवीजन में 78 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा. विद्युत कार्यपालक अभियंता रामजन्म यादव ने बताया कि देवघर सब डिवीजन में बकायेदार तीन उपभोक्ता सहित सारठ सब डिवीजन में 11 उपभोक्ता, मधुपुर सब डिवीजन में छह उपभोक्ता व जसीडीह सब डिवीजन में 37 उपभोक्ताओं का लाइन काटा गया. उन्होंने कहा कि बकायेदारों का लाइन काटने का अभियान लगातार चलेगा.