जसीडीह : धूमधाम से हुई काली पूजा
फोटो राजीव के फोल्डर में रीनेम हैं प्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में काली व लक्ष्मी पूजा धूमधाम से संपन्न हुई. पूजा को लेकर चारों और भक्तिमय माहौल बना रहा. मां काली की पूजा कुछ जगहों पर तांत्रिक तथा कुछ जगहों पर वैदिक विधि से की गयी. जसीडीह स्टेशन पर रेलकर्मियों के […]
फोटो राजीव के फोल्डर में रीनेम हैं प्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में काली व लक्ष्मी पूजा धूमधाम से संपन्न हुई. पूजा को लेकर चारों और भक्तिमय माहौल बना रहा. मां काली की पूजा कुछ जगहों पर तांत्रिक तथा कुछ जगहों पर वैदिक विधि से की गयी. जसीडीह स्टेशन पर रेलकर्मियों के द्वारा मां काली की पूजा की गयी. वहीं रायडीह रेलवे फाटक स्थित मां काली की पूजा पंडित रोहित मिश्रा, पुजारी राम रंजन राय ने की. मौके पर दीपक राम, भवेश कुमार राय, पप्पू राय, विपिन राय थे. वहीं मां लक्ष्मी की पूजा को लेकर लोगों ने अपने दुकान, घर व घरोंदे को विभिन्न विद्युत उपक्रमों से सजाया व रंगोली बना कर पूजा अर्चना की गयी. वहीं मिठाई बांटे व पटाखे भी छोड़े.