26 से पांच दिनों का यातायात ब्लॉक, ट्रेन के परिचालन में आंशिक फेरबदल
जसीडीह. आसनसोल डिविजन अंतर्गत झाझा-सितारामपुर रेलखंड के झाझा व नरगंजो के बीच ट्रैक नवीकरण काम के लिए पांच दिनों का यातायात ब्लॉक जायेगा. इसे लेकर ट्रेन के परिचालन में आंशिक फेरबदल किया गया है. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झाझा-नरगंजो के बीच डाउन लाइन पर 26 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक प्रतिदिन दोपहर […]
जसीडीह. आसनसोल डिविजन अंतर्गत झाझा-सितारामपुर रेलखंड के झाझा व नरगंजो के बीच ट्रैक नवीकरण काम के लिए पांच दिनों का यातायात ब्लॉक जायेगा. इसे लेकर ट्रेन के परिचालन में आंशिक फेरबदल किया गया है. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झाझा-नरगंजो के बीच डाउन लाइन पर 26 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम 4:30 बजे तक साढ़े तीन घंटे का यातायात ब्लॉक किया जायेगा. इस कारण 63574 क्यूल-जसीडीह मेमू पैसेंजर को 14:55 के बजाय 14:10 बजे खुलेगी, 53050 मोकामा- हावड़ा पैसेंजर को मार्ग में कंट्रोल किया जायेाा व 63567 आसनसोल-झाझा पैसेंजर को जसीडीह में रोक दिया जाएगा व जसीडीह से ही आसनसोल के लिए खुलेगी.