छठ पूजा की तैयारी शुरू
जामताड़ा दीपावली पर्व समाप्त होने के बाद अब छठ महापर्व की तैयारियां आरंभ हो गयी है. शुक्रवार को जिले के हाट बाजारों, नारायणपुर की सप्ताहिक हटिया में सूप डाली के भाव सांतवें आसमान पर रहा. हटिया में सूप, डलिया, घंघरा आदि भी ऊंचें दाम पर बिक रहे हैं़ सूप डाली बनाने वाले मोहली समुदाय के […]
जामताड़ा दीपावली पर्व समाप्त होने के बाद अब छठ महापर्व की तैयारियां आरंभ हो गयी है. शुक्रवार को जिले के हाट बाजारों, नारायणपुर की सप्ताहिक हटिया में सूप डाली के भाव सांतवें आसमान पर रहा. हटिया में सूप, डलिया, घंघरा आदि भी ऊंचें दाम पर बिक रहे हैं़ सूप डाली बनाने वाले मोहली समुदाय के सुकर मोहली, दिलीप मोहली, राजू मोहली आदि ने कहा कि छठ पर्व में हमलोगों के व्यवसाय को थोड़ी गति मिलती है तथा अच्छा व्यवसाय हो जाता है अन्य दिनों में धंधा मंदा ही रहता है.—————————-फोटो है 24 जाम 06 सूप की खरीदारी करते लोग