अलग-अलग घटनाओं में चार की मौत
पाकुड़, जामताड़ा, गोड्डा. संताल परगना में गुरुवार को दीवाली के उत्साह के बीच व शुक्रवार को हुए अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी है. पहली घटना पाकुड़-धुलियान मार्ग पर हुए सड़क दुर्घटना में नेमाइल शेख की मौत हो गयी. वहीं दूसरी ओर लिट्टीपाड़ा में 55 वर्षीय जोगिया पहाडि़या की मौत ट्रैक्टर की […]
पाकुड़, जामताड़ा, गोड्डा. संताल परगना में गुरुवार को दीवाली के उत्साह के बीच व शुक्रवार को हुए अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी है. पहली घटना पाकुड़-धुलियान मार्ग पर हुए सड़क दुर्घटना में नेमाइल शेख की मौत हो गयी. वहीं दूसरी ओर लिट्टीपाड़ा में 55 वर्षीय जोगिया पहाडि़या की मौत ट्रैक्टर की चपेट में आने के कारण हो गयी. वह साप्ताहिक हाट से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना हुई. उधर एक घटना जामताड़ा के नाला-आसनसोल मार्ग पर कसोनी के पास सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार रवि शर्मा की मौत हो गयी. बताया जाता है कि शुक्रवार को वे अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान संतुलन खो देने के कारण वह एक पेड़ से टकरा गये. उधर गोड्डा के ठाकुरगंगटी में जमीन विवाद में एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी है. हालांकि पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
