मिठाई बांट कर दिवाली मनायी
देवीपुर. प्रखंड के सीरी गांव में पतंजलि परिवार की ओर से ग्रामीणों के बीच मिठाई बांट कर दिवाली मनायी गयी. लोगों से पटाखा से परहेज कर दीप जला कर दीवाली मनाने की अपील की गयी. भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी अनुज कुमार, सत्येंद्र कुमार, राजू चटर्जी, वार्ड सदस्य बालदेय यादव, आदि थे.
देवीपुर. प्रखंड के सीरी गांव में पतंजलि परिवार की ओर से ग्रामीणों के बीच मिठाई बांट कर दिवाली मनायी गयी. लोगों से पटाखा से परहेज कर दीप जला कर दीवाली मनाने की अपील की गयी. भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी अनुज कुमार, सत्येंद्र कुमार, राजू चटर्जी, वार्ड सदस्य बालदेय यादव, आदि थे.