देवनगरी में धूमधाम से मनी दीपावली
फोटो संजीव में री नेम है- भक्तों ने बाबा मंदिर में दीप जला कर शुरू की दीपावलीप्रतिनिधि, देवघरप्रकाश का पर्व दीपावली देवनगरी में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर शहरवासियों ने सबसे पहले बाबा मंदिर में दीप प्रज्वलित किया, उसके बाद अपने-अपने घरों में दीये जलाये. दीपावली पर बाबा मंदिर परिसर दीयों की रोशनी […]
फोटो संजीव में री नेम है- भक्तों ने बाबा मंदिर में दीप जला कर शुरू की दीपावलीप्रतिनिधि, देवघरप्रकाश का पर्व दीपावली देवनगरी में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर शहरवासियों ने सबसे पहले बाबा मंदिर में दीप प्रज्वलित किया, उसके बाद अपने-अपने घरों में दीये जलाये. दीपावली पर बाबा मंदिर परिसर दीयों की रोशनी जगमगा उठा. लाखों की संख्या में मंदिर परिसर में दीप जलाये गये. पितृहीन लोगों ने मंदिर द्वार पर जलाया सोनलाठी दीपावली पर देवघर में परंपरा के अनुसार पितृहीन लोगों ने अपने-अपने घरों से सोनलाठी प्रज्वलित कर मंत्रोचाण करते हुए बाबा मंदिर के सिंह द्वार पर आकर सोनलाठी को फेंका, वहीं मंदिर से काफी दूर रहने वाले लोगों ने अपने घरों से नजदीक चौराहे पर सोनलाठी का विसर्जन किया. मान्यता है कि सोनलाठी जला कर दीपावली के अवसर पर अपने पूर्वजों के प्रकाश दिखाने की मान्यता है. इससे पूर्वजों को पूरे साल तक प्रकाश का अनुभूति प्रदान होती है.