छठ को लेकर प्रशासन रेस, घाटों की सफाई का निर्देश

फोटो संजीव में री नेम है.- डीसी सहित आला अधिकारियों ने किया शिवगंगा व नंदन पहाड़ तालाब का निरीक्षण – शिवगंगा में छठ के दौरान बोट व गोताखोर रहेंगे मौजूदप्रतिनिधि, देवघरछठ को देखते हुए डीसी अमीत कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को घाटों का निरीक्षण किया. नंदन पहाड़ व शिवगंगा में निरीक्षण के दौरान डीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 11:03 PM

फोटो संजीव में री नेम है.- डीसी सहित आला अधिकारियों ने किया शिवगंगा व नंदन पहाड़ तालाब का निरीक्षण – शिवगंगा में छठ के दौरान बोट व गोताखोर रहेंगे मौजूदप्रतिनिधि, देवघरछठ को देखते हुए डीसी अमीत कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को घाटों का निरीक्षण किया. नंदन पहाड़ व शिवगंगा में निरीक्षण के दौरान डीसी ने मौके पर मौजूद निगम सीइओ अलोइस लकड़ा को छठ के पूर्व सभी घाटों के अलावा आसपास की गंदगी को तुरंत साफ करने व छठ के दौरान शिवगंगा में बोट व गोताखोर की मौजूदगी के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया. वहीं एसडीओ जय ज्योति सामंता को जगह-जगह पर वहन प्रवेश की रोक के लिए बैरियर व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के लिए निर्देश दिया. साथ में मौजूद यातायात प्रभारी को भी शिवगंगा की ओर आने वाले रास्ते पर सभी प्रकार के वहानों के प्रवेश पर रोक व यातायात की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. छठ के दौरान तालाब के दोपहिया वाहनों को भी दूर रखने का निर्देश जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version